Covid-19 India Live News Updates: देशभर में मिले 11 हजार 903 नए मामले, 311 और लोगों की मौत
देश में लगातार 26 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और 129 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं। उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घटकर 1,51,209 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.44 प्रतिशत है।
नई दिल्ली. भारत में एक दिन में कोविड-19 के 11,903 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,43,08,140 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,51,209 हो गई, जो 252 दिन में सबसे कम है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 311 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,59,191 हो गई।
देश में लगातार 26 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और 129 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं। उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घटकर 1,51,209 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.44 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,567 की कमी दर्ज की गई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.22 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है।
आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल 3,36,97,740 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 1.11 प्रतिशत है, जो पिछले 30 दिनों से दो प्रतिशत से कम है। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 1.18 प्रतिशत है, जो पिछले 40 दिन से दो प्रतिशत से कम बनी हुई है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 107.29 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।
Live updates : Covid-19 India Live News Updates
- November 03, 2021 2:55 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
पुडुचेरी में कोविड-19 के 29 नए मामले
पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 29 नए मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,28,106 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामुलु ने बताया कि पुडुचेरी में सबसे अधिक नौ, कराईकल में आठ, यानम में आठ और माहे में चार नए मामले सामने आए। केन्द्र शासित प्रदेश में अभी 359 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जिनमें से 73 लोग अस्पताल में भर्ती हैं और 286 लोग पृथक-वास में हैं। संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया और मृतक संख्या 1859 है।
- November 03, 2021 2:54 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
कोविड-19 : राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास हैं टीके की 14.68 करोड़ खुराक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को केंद्र के नि:शुल्क माध्यम और प्रत्यक्ष राज्य खरीदारी श्रेणी के जरिए कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक करीब 114 करोड़ से अधिक खुराक मुहैया कराई जा चुकी हैं। मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास अब भी 14.68 करोड़ (14,68,60,146) से अधिक खुराक उपलब्ध हैं, जिनका अभी इस्तेमाल नहीं किया गया है।
मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार पूरे देश में कोविड-19 टीकाकरण की गति को तेज करने और इसके दायरे का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है। उसने कहा कि अधिक टीकों की उपलब्धता, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए टीकों की उपलब्धता की अग्रिम जानकारी और टीकों की आपूर्ति श्रृंखला को सुव्यवस्थित करके टीकाकरण अभियान को तेज किया गया है।
- November 03, 2021 2:53 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के छह नए मामले
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के छह और नए मामले सामने आने के बाद यहां कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 55,167 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सीमावर्ती राज्य में संक्रमण से मृतकों की संख्या 280 है। पिछले 24 घंटे में मृत्यु का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। अरुणाचल प्रदेश में अब 82 संक्रमित उपचाराधीन हैं, वहीं 54,805 लोग अब तक इस बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं। उपचाराधीन मरीजों की सर्वाधिक संख्या लोअर दिबांग वैली जिले में है जहां 17 मरीज इस समय संक्रमण से जूझ रहे हैं। तवांग में 14, लोहित और ईस्ट सियांग जिलों में 10-10 संक्रमित इलाज करा रहे हैं।
- November 03, 2021 2:52 PM (IST) Posted by Yashveer Singh
मिजोरम में कोविड-19 के 638 नए मामले
मिजोरम में एक दिन में कोविड-19 के 638 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,22,992 हो गई। वहीं, एक और व्यक्ति की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 436 हो गई है।