A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Covid: देशभर में मिले 28 हजार 326 नए मरीज, एक्टिव मामले- 3.03 लाख

Covid: देशभर में मिले 28 हजार 326 नए मरीज, एक्टिव मामले- 3.03 लाख

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, अबतक देश में कोरोना संक्रमण से उबरने वालों की संख्या 3 करोड़ 29 लाख 2 हजार 351 है जबकि अबतक 4 लाख 46 हजार 918 लोगों की इस बीमारी की वजह से मौत हो चुकी है। देश में इस वक्त एक्टिव मामलों की तादाद 3 लाख 3 हजार 476 है।

Coronavirus cases in india today active cases above 3 lakhs Covid: देशभर में मिले 28 हजार 326 नए मरी- India TV Hindi Image Source : PTI (FILE) Covid: देशभर में मिले 28 हजार 326 नए मरीज, एक्टिव मामले- 3.03 लाख

नई दिल्ली. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 28 हजार 326 नए मामले सामने आए हैं। इस समय अवधि में 26 हजार 32 लोग कोरोना से उबरने में सफल रहे जबकि 260 की इस बीमारी की वजह से मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देशभर सामने आए कुल नए मामलों में से 16 हजार 671 मरीज केरल से हैं। केरल में पिछले 24 घंटों में 120 मरीजों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, अबतक देश में कोरोना संक्रमण से उबरने वालों की संख्या 3 करोड़ 29 लाख 2 हजार 351 है जबकि अबतक 4 लाख 46 हजार 918 लोगों की इस बीमारी की वजह से मौत हो चुकी है। देश में इस वक्त एक्टिव मामलों की तादाद 3 लाख 3 हजार 476 है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.90 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.77 प्रतिशत है।

आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,034 की वृद्धि हुई है। संक्रमण की दैनिक दर 1.90 प्रतिशत दर्ज की गई जो बीते 27 दिन से तीन प्रतिशत से कम बनी हुई है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.98 प्रतिशत दर्ज की गयी। साप्ताहिक संक्रमण दर पिछले 93 दिन से तीन प्रतिशत से कम है। मंत्रालय ने बताया कि इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,29,02,351 हो गयी है और मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है। देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 85.60 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

आंकड़ों के अनुसार, जिन 260 और मरीजों ने जान गंवाई है, उनमें से 120 लोगों की मौत केरल में और 58 की मौत महाराष्ट्र में हुई। अभी तक देश में इस महामारी से 4,46,918 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 1,38,834 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 37,717 की कर्नाटक, 35,476 की तमिलनाडु, 25,085 की दिल्ली, 24,438 की केरल, 22,890 की उत्तर प्रदेश और 18,727 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में हुई है।

Latest India News