A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Corona Update: पिछले 24 घंटों में 38949 नए मामले, 40 हजार लोगों को मिली अस्पताल से छुट्टी

Corona Update: पिछले 24 घंटों में 38949 नए मामले, 40 हजार लोगों को मिली अस्पताल से छुट्टी

भारत में पिछले 24 घंटों में 38,949 नए कोविड मामले दर्ज किए गए और 40,026 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जिससे महामारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई।

covid test- India TV Hindi Image Source : PTI Corona Update: पिछले 24 घंटों में 38949 नए मामले, 40 हजार लोगों को मिली अस्पताल से छुट्टी

नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में 38,949 नए कोविड मामले दर्ज किए गए और 40,026 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जिससे महामारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार शुक्रवार को, 24 घंटों में 542 मौतें हुईं जो अप्रैल के बाद से वायरस की वजह से मरने वाले लोगों की सबसे कम संख्या है।

पिछले 38 दिनों में एक लाख से कम लोगों के संक्रमित होने के कारण अब तक कुल 3,01,83,876 लोगों को अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से छुट्टी दे दी गई है। कोरोना सक्रिय मामले अब 5 लाख से नीचे आ गए हैं। देश में वर्तमान में 4,30,422 सक्रिय मामले हैं और अब तक कुल 4,12,531 मौतें हुई हैं।

मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 39,53,43,767 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 38,78,078 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, कोविड के लिए 15 जुलाई तक 44,00,23,239 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इनमें से गुरुवार को 19,55,910 नमूनों की जांच की गई।

Latest India News