A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Covid: देशभर में मिले 42,766 नए मरीज, एक्टिव मामले- 4 लाख 55 हजार 33

Covid: देशभर में मिले 42,766 नए मरीज, एक्टिव मामले- 4 लाख 55 हजार 33

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अबतक 3 करोड़ 7 लाख 95 हजार 716 मरीज सामने आए हैं। हालांकि इन मामलों में से 2 करोड़ 99 लाख 33 हजार 538 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं जबकि अबतक 4 लाख 07 हजार 145 लोगों की इस बीमारी की वजह से मौत हो गई है।

Coronavirus cases in india today 10 july Covid: देशभर में मिले 42,766 नए मरीज, एक्टिव मामले- 4 लाख 5- India TV Hindi Image Source : PTI Covid: देशभर में मिले 42,766 नए मरीज, एक्टिव मामले- 4 लाख 55 हजार 33

नई दिल्ली. भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अभी धीमी जरूर पड़ी है लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना संक्रमण के 42 हजार 766 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 45 हजार 254 लोग कोरोना से उबर गए हैं, जबकि 1206 की इस बीमारी से मौत हो गई। 

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अबतक 3 करोड़ 7 लाख 95 हजार 716 मरीज सामने आए हैं। हालांकि इन मामलों में से 2 करोड़ 99 लाख 33 हजार 538 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं जबकि अबतक 4 लाख 07 हजार 145 लोगों की इस बीमारी की वजह से मौत हो गई है। देश में इस वक्त कोरोना संक्रमण के 4 लाख 55 हजार 33 एक्टिव केस हैं।

उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 1.48 प्रतिशत है और कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.20 प्रतिशत है। उसने बताया कि शुक्रवार को कोविड-19 के लिए 19,55,225 नमूनों की जांच की गयी और इसी के साथ अब तक जांचे गए नमूनों की संख्या 42,90,41,970 हो गयी है जबकि दैनिक संक्रमण दर 2.19 प्रतिशत है। लगातार 19वें दिन यह तीन प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी कम होकर 2.34 प्रतिशत रह गयी है।

आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या 2,99,33,538 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.32 प्रतिशत है। देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 37.21 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे। 

Latest India News