A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Coronavirus Cases in India: कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 166 हुए, एक दिन में 15 केस बढ़े

Coronavirus Cases in India: कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 166 हुए, एक दिन में 15 केस बढ़े

देश में कोरोना वायरस के मामलों में गुरुवार को फिर से बढ़ोतरी हुई है, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गुरुवार को देशभर में 15 मामले बढ़ गए हैं जिस वजह से देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 166 हो गई है।

<p>Coronavirus cases in India till March 19th Morning</p>- India TV Hindi Image Source : Coronavirus cases in India till March 19th Morning

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में गुरुवार को फिर से बढ़ोतरी हुई है, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गुरुवार को देशभर में 15 मामले बढ़ गए हैं जिस वजह से देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 166 हो गई है। बुधवार शाम तक देशभर में कोरोना वायरस के 151 मामले थे। हालांकि दुनियाभर के अन्य देशों के मुकाबले भारत में कोरोना वायरस के मामलों को लेकर स्थिति काफी हद तक बेहतर है। समय रहते केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से उठाए गए कदमों की वजह से अभी तक देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में ज्यादा बढ़ोतरी नहींं हुई है और स्थिति नियंत्रण में ही लग रही है। कुल 166 मामलों में 15 लोग ऐसे हैं जो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं लेकिन 3 लोगों की मौत भी हुई है।

देशभर में कोरोना वायरस के अबतक के कुल 166 मामलों में सबसे अधिक महाराष्ट्र से हैं जहां पर अबतक कुल 45 मामले सामने आए हैं, महाराष्ट्र में पुणे में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। महाराष्ट्र के बाद केरल में 27, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में 17-17, कर्नाटक में 14 और दिल्ली में 12 मामले दर्ज किए गए हैं, बाकी मामले देश के अन्य राज्यों में हैं। 

देशभर में कोरोना वायरस के कुल मामले

राज्य/केंद्र शासित भारतीय नागरिक विदेशी नागरिक ठीक हो चुके मृत्यु
आंध्र प्रदेश 1 0 0 0
दिल्ली 11 1 2 1
हरियाणा 3 14 0 0
कर्नाटक 14 0 0 1

महाराष्ट्र

42 3 0 1
ओडिशा 1 0 0 0
पॉण्डिचेरी 1 0 0 0
पंजाब 1 0 0 0
राजस्थान 5 2 3 0
तमिलनाडू 2 0 1 0
तेलंगाना 4 2 1 0
चंडीगढ़ 1 0 0 0
जम्मू-कश्मीर 4 0 0 0
लद्दाख 8 0 0 0
उत्तर प्रदेश 16 1 5 0
उत्तराखंड 1 0 0 0
पश्चिम बंगाल 1 0 0 0
केरल 25 2 3 0
कुल  141 25 15 3

स्रोत: स्वास्थ्य मंत्रालय

Latest India News