A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Coronavirus Cases in India: कोरोना वायरस के मामले 150 के पार, दो दिन में 37 केस बढ़े

Coronavirus Cases in India: कोरोना वायरस के मामले 150 के पार, दो दिन में 37 केस बढ़े

भारत में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में देखने को मिले हैं जहां पर अभी तक 42 केस पॉजिटिव पाए गए हैं, महाराष्ट्र के 42 मामलों में 39 भारतीय नागरिक हैं और 3 विदेशी नागरिक।

<p>Jammu: Passengers wear masks a precautionary measure...- India TV Hindi Image Source : PTI Jammu: Passengers wear masks a precautionary measure against the coronavirus pandemic, at a railway station, in Jammu, Wednesday, March 18, 2020

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं, हालांकि जिस हालात में दुनियाभर में कोरोना वायरस फैल रहा है उस तरह के हालात भारत में नहीं है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बुधवार शाम 5.15 बजे तक देश में कोरोना वायरस के मामलों का आंकड़ा 151 दर्ज किया गया है जिनमें 126 भारतीय नागरिक हैं और 25 विदेशी नागरिक। हालांकि इन 151 भारतीय मामलों में 14 मामले ऐसे भी हैं जो बिल्कुल ठीक हो चुके हैं। लेकिन इनमें 3 लोग ऐसे भी हैं जिनकी मौत हो चुकी है। 

भारत में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में देखने को मिले हैं जहां पर अभी तक 42 केस पॉजिटिव पाए गए हैं, महाराष्ट्र के 42 मामलों में 39 भारतीय नागरिक हैं और 3 विदेशी नागरिक। महाराष्ट्र के बाद दूसरा नंबर केरल का है जहां पर अबतक कुल 27 मामले सामने आए हैं जिनमें 25 भारतीय और 2 विदेशी नागरिक हैं। तीसरे नंबर पर 17 मामलों के साथ हरियाणा है, लेकिन हरियाणा के 17 मामलों में सिर्फ 3 भारतीय हैं और बाकी 14 विदेशी नागरिक। हरियाणा के बाद उत्तर प्रदेश का नंबर है जहां पर अबतक 16 मामले सामने आए हैं। इसके बाद 11 मामलों के साथ कर्नाटक और फिर 10 मामलों के साथ दिल्ली है। 

देशभर में 18 मार्च तक कोरोना वायरस के कुल मामले

राज्य/केंद्र शासित प्रदेश कुल भारतीय मामले कुल विदेशी मामले ठीक हो चुके केस मृत्यु
आंध्र प्रदेश 1 0 0 0
दिल्ली 9 1 2 1
हरियाणा 3 14 0 0
कर्नाटक 11 0 0 1
केरल 25 2 3 0
महाराष्ट्र 39 3 0 1
ओडिशा 1 0 0 0
पॉण्डिचेरी 1 0 0 0
पंजाब 1 0 0 0
राजस्थान 2 2 3 0
तमिलनाडू 1 0 0 0
तेलंगाना 4 2 1 0
जम्मू-कश्मीर 3 0 0 0
लद्दाख 8 0 0 0
उत्तर प्रदेश 15 1 5 0
उत्तराखंड 1 0 0 0
पश्चिम बंगाल 1 0 0 0
कुल 126 25 14 3

स्रोत: स्वास्थ्य मंत्रालय

बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को दुनियाभर में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 2 लाख को पार कर गया। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक बुधवार दोपहर 3.30 बजे के करीब दुनियाभर में कोरोना वायरस के मरीजों की कुल संख्या 2.01 लाख दर्ज की गई है। हालांकि, इस आंकड़े में 82813 मामले ऐसे भी शामिल हैं जो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, लेकिन आंकड़े में 8010 मामले ऐसे भी हैं जिनको इस जानलेवा वायरस की वजह से अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ा है। अभी भी दुनियाभर में कोरोना वायरस के 1.09 लाख से ज्यादा एक्टिव मामले हैं। 

कोरोना वायरस ने दुनियाभर में सबसे ज्यादा कहर चीन में ढाया है जहां पर अभी तक इस वायरस ने कुल 80894 लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया है, हालांकि इस आंकड़े में चीन के वो 69614 लोग भी शामिल हैं जो ठीक हो चुके हैं। चीन में इस वायरस की वजह से अभी तक 3237 लोगों की मौत हुई है। चीन के बाद इस वायरस ने सबसे ज्यादा तबाही इटली में फैलाई है जहां पर अभी तक 31506 लोग इसकी गिरफ्त में आए हैं और 2503 की मौत हो चुकी है, इटली में इस वायरस से 2941 लोग रिकवर भी हो चुके हैं। 

चीन और इटली के बाद इस वायरस ने सबसे ज्यादा तबाही ईरान में फैलाई है, जहां पर अभी तक वायरस के लिए कुल 16169 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं और उनमें 988 की मौत हो चुकी है, हालांकि ईरान में 5389 लोग रिकवर भी हुए हैं। इनके अलावा स्पेन, जर्मनी, दक्षिण कोरिया, फ्रांस और अमेरिका में भी इस वायरस की गिरफ्त में हजारों लोग आ चुके हैं।

Latest India News