देश में कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है। देश भर में पिछले 12 घंटों में कोरोना वायरस के 490 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ ही देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 4000 के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से पॉजिटिव लोगों की संख्या 4067 हो गई है। अभी तक महाराष्ट्र में सर्वाधिक 690 कोरोना वायरस पॉजिटिव सामने आ चुके हैं। वहीं दिल्ली में भी 503 लोग कोरोना से पॉजिटिव पाए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के 4067 मामले सामने आए हैं। जबकि रविवार शाम तक कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 3,577 थी। इसमें कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 3666 है। वहीं 292 लोग इस बीमारी का मात देते हुए ठीक हुए हैं या फिर अस्पताल से छुट्टी लेकर घर जा चुके हैं। वहीं अब तक देश भर में 109 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार शाम तक मौत का आंकड़ा 83 था।
Latest India News