A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Coronavirus: पिछले 24 घंटे में 34 लोगों की मौत, देश में कुल मामले बढ़कर हुए 8,356

Coronavirus: पिछले 24 घंटे में 34 लोगों की मौत, देश में कुल मामले बढ़कर हुए 8,356

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 909 नए मरीज सामने आए हैं।

Coronavirus death- India TV Hindi Image Source : PTI Reprentational Image

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 909 नए मरीज सामने आए हैं। देश में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 8 हजार 356 हो गई है। इस बीमारी से अबतक 716 मरीज उभर चुके हैं। अबतक देश में कोरोना के 273 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के कुल मामलों में से देश में अभई 7367 एक्टिव केस हैं। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि 9 अप्रैल के आंकड़ों के अनुसार, अगर हमें 1,100 बेड की आवश्यकता थी, तो हमारे पास 85,000 बेड थे। आज जब हमें 1,671 बेड की आवश्यकता है, तब हमारे पास 601 कोविड समर्पित अस्पतालों में 1 लाख 5 हज़ार बेड हैं।

गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव, पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि आज राज्यों और केंद्र सरकारों को स्पष्ट किया है कि इंटर स्टेट या इंट्रा स्टेट कार्गो की आवाजाही पर कोई रोक नहीं है। चाहे आवश्यक वस्तु या किसी भी तरह का सामान ट्रांसपोर्ट हो रहा हो। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के डॉ मनोज मुहरेकर ने बताया कि आज तक 1,86,906 टेस्ट किए गए हैं जिसमें से 7953 पॉजिटिव पाए गए हैं, पिछले 5 दिनों में 15,747 प्रति दिन टेस्ट किए गए हैं।

Latest India News