A
Hindi News भारत राष्ट्रीय देश के 274 जिले Coronavirus से प्रभावित, अबतक सामने आए 3577 मामले, कुल 83 लोगों की मौत

देश के 274 जिले Coronavirus से प्रभावित, अबतक सामने आए 3577 मामले, कुल 83 लोगों की मौत

पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कुल 505 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 3577 हो गई है। कोरोना वायरस की वजह से भारत में अबतक 83 मौतें हो चुकी है।

<p>देश के 274 जिले Coronavirus से...- India TV Hindi Image Source : INDIA TV देश के 274 जिले Coronavirus से प्रभावित, अबतक सामने आए 3374 मामले, कुल 79 लोगों की मौत

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार ही बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कुल 505 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 3577 हो गई है। कोरोना वायरस की वजह से भारत में अबतक 83 मौतें हो चुकी है। 275 इस बीमारी से ठीक होने में भी सफल रहे हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोरना वायरस के मामले अबतक देश के 274 जिलों से रिपोर्ट किए गए हैं। गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य सरकारें लॉकडाउन के तहत दिशानिर्देशों का पालन कर रही हैं। आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की स्थिति संतोषजनक है।

उन्होंने आगे कहा कि 27,661 राहत शिविर और आश्रय पूरे भारत में सभी राज्यों में स्थापित किए गए हैं - 23,924 सरकार द्वारा और 3,737  गैर-सरकारी संगठनों द्वारा स्थापित किए गए हैं। 12.5 लाख लोगों को इससे आश्रय मिला है। 19,460 खाद्य शिविर भी लगाए गए हैं।

Latest India News