A
Hindi News भारत राष्ट्रीय भारत में कोरोना वायरस के अबतक कुल 10,815 मामले, 353 की मौत, 1190 लोग हुए ठीक

भारत में कोरोना वायरस के अबतक कुल 10,815 मामले, 353 की मौत, 1190 लोग हुए ठीक

भारत में पिछले 24 घंटों में 29 मौतें और 1463 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जो कि मामलों में सबसे तेज वृद्धि है। भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब बढ़कर 10,815 हो गई है।

Coronavirus cases in India till April 14- India TV Hindi Coronavirus cases in India till April 14

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ सरकार ने लड़ाई को जारी रखते हुए गरीबों को 3 महीने तक 5 किलो फ्री में राशन देने का फैसला किया है। सरकार राशन की आपूर्ति पर 24 घंटे नजर बनाए हुए है। कंट्रोल रुम से समस्याओं का समाधान कर रहे है। सरकार ने 5 करोड़ 29 लाख लोगों की राशन और 97.8 लाख उज्जवला सिलेंडर बांटे गए है। भारत में पिछले 24 घंटों में 29 मौतें और 1463 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जो कि मामलों में सबसे तेज वृद्धि है। भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब बढ़कर 10,815 हो गई है। 1190 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। इस वायरस के कारण भारत में मौत का आंकड़ा अब 353 तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत लगभग 80 करोड़ व्यक्तियों को प्रतिमाह अगले तीन महीने तक 5 किलो खाद्यान उनकी पसंद के हिसाब से गेहूं और चावल मुफ्त देने का प्रावधान किया है। वित्त मंत्रालय से राजेश मल्होत्रा ने कहा कि   प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत कल तक 32करोड़ से अधिक गरीबों को 29,352 करोड़ रुपये की डायरेक्ट कैश सहायता राशि प्रदान कर दी गई है। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 5.29 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त राशन दिया गया है। विभिन्न राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में वितरण के लिए 3,985 मीट्रिक टन दालें भेजी गई हैं। 

आईसीएमआर के प्रवक्ता आर. गंगाखेडकर ने बताया कि अबतक देश में 2 लाख 31 हजार 902 कोरोना टेस्ट किए गए है। जो 166 ICMR लैब, 70 प्राइवेट लैब में हुए है। प्रवक्ता ने बताया कि हमने पहले भी बताया था कि हमारे पास काफी संख्या में किट हैं जो 6 सप्ताह तक चल सकती हैं। हमें RT-PCR किट के लिए एक और किस्त मिली है जो संख्या में पर्याप्त है, जिसका उपयोग हम लंबे समय तक कर पाएंगे। इसके अतिरिक्त, हम लगभग 33 लाख RT-PCR  (रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन-पॉलीमरेज़ चेन रिएक्शन) के लिए ऑर्डर कर रहे हैं।  37 लाख रैपिड किट के किसी भी समय आने की उम्मीद है।

Latest India News