A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Covid: देश में कोरोना संक्रमण के मामले 538 दिनों में सबसे कम

Covid: देश में कोरोना संक्रमण के मामले 538 दिनों में सबसे कम

 देश में लगातार 45 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और 148 दिन से 50 हजार से कम दैनिक मामले सामने आ रहे हैं।

Coronavirus cases in india latest news 22 november 2021 Covid: देश में कोरोना संक्रमण के मामले 538 द- India TV Hindi Image Source : PTI Covid: देश में कोरोना संक्रमण के मामले 538 दिनों में सबसे कम

Highlights

  • देशभर में मिले कोरोना के 8,488 नए मामले सामने
  • उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,18,443 हुई
  • मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.31 प्रतिशत

नई दिल्ली. भारत में एक दिन में कोविड-19 के 8,488 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,45,18,901 हो गई है। पिछले 538 दिन में सामने आए ये सबसे कम दैनिक मामले हैं। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,18,443 हो गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 249 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,65,911 हो गई। देश में लगातार 45 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और 148 दिन से 50 हजार से कम दैनिक मामले सामने आ रहे हैं।

उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी घटकर 1,18,443 हो गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.34 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 4271 कमी दर्ज की गयी है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.31 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है। 

Latest India News