A
Hindi News भारत राष्ट्रीय भारत में Coronavirus के मामले 23 हजार के पार, अबतक 718 की मौत

भारत में Coronavirus के मामले 23 हजार के पार, अबतक 718 की मौत

पिछले 24 घंटे में देश में 1684 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 23 हजार 77 हो गए हैं।

Coronavirus- India TV Hindi Image Source : PTI (FILE) Representational Image

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 23 हजार से ज्यादा हो गए हैं। शुक्रवार को हेल्थ मिनिस्ट्री की प्रेस वार्ता में जानकारी दी गई कि पिछले 24 घंटे में देश में 1684 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 23 हजार 77 हो गए हैं।

लव अग्रवाल ने जानकारी दी कि भारत में कोरोना बीमारी से संक्रमित हुए मरीजों का रिकवरी रेट 20.57 फीसदी है। उन्होंने कहा कि पिछले 28 दिनों में 15 जिलों से कोई नया मामला सामने नहीं आया है। 80 जिले एसे हैं जहां पिछले 14 दिनों से कोई नया केस नहीं आया है।

MHA की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि गृह मंत्रालय ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत 6 इंटर-मिनिस्ट्रियल सेंट्रल टीमों (IMCT) का गठन किया था,#COVID19 की स्थिति को देखते हुए गृह मंत्रालय ने 4और IMCT का गठन किया है जो अहमदाबाद, सूरत, हैदराबाद और चेन्नई भेजी जा रहीं हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि जो क्षेत्र कंटेंनमेंट या हॉट स्पॉट नहीं है वहां 20अप्रैल से कुछ गतिविधियों की अनुमति दी गई है। लेकिन गलत व्याख्या की वजह से आशंका थी कि फैक्ट्री में कोविड केस मिलने पर फैक्ट्री के CEOको सज़ा हो सकती है या फैक्ट्री 3महीने के लिए सील हो सकती है। इसलिए कल गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर स्पष्ट किया है कि 15 अप्रैल को जारी दिशानिर्देशों में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है।

Latest India News