A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Coronavirus Cases in India: भारत में पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 236 हुआ, एक दिन में 50 से ज्यादा मामले बढ़ गए

Coronavirus Cases in India: भारत में पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 236 हुआ, एक दिन में 50 से ज्यादा मामले बढ़ गए

कुल 236 कोरोना वायरस मामलों में 191 भारतीय नागरिकों के मामले हैं और 32 विदेशी नागरिकों के मामले। हालांकि राहत भरी बात यह भी है कि इस आंकड़े में 23 मामले ऐसे भी हैं जो ठीक हो चुके हैं

<p>Mumbai: Muslims offer Friday prayers amid growing scare...- India TV Hindi Image Source : PTI Mumbai: Muslims offer Friday prayers amid growing scare of coronavirus pandemic, in Mumbai, Friday, March 20, 2020

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में एक दिन की सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार शाम तक देश के कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 236 हो गया है, सिर्फ एक दिन में ही 50 से ज्यादा मामले बढ़ गए हैं। गुरुवार शाम को देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों का आंकड़ा 173 था। कुल 236 कोरोना वायरस मामलों में 191 भारतीय नागरिकों के मामले हैं और 32 विदेशी नागरिकों के मामले। हालांकि राहत भरी बात यह भी है कि इस आंकड़े में 23 मामले ऐसे भी हैं जो ठीक हो चुके हैं। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश के कुल कोरोना वायरस मामलों में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से हैं। महाराष्ट्र में अबतक इस वायरस की गिरफ्त में 52 लोग आ चुके हैं जिनमें 49 भारतीय नागरिकों के मामले हैं और 3 विदेशी नागरिकों के, महाराष्ट्र में इस वायरस की वजह से अबतक 1 व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है। महाराष्ट्र के बाद केरल में 28 मामले सामने आए हैं जबकि उत्तर प्रदेश में 23 मामले सामने आ चुके हैं। 

देशभर के कुल 20 राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि केंद्र और राज्य सरकारें कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अपने स्तर पर कई कदम उठा रही हैं। खुद देश के प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से अपील की है कि जितना हो सके अपने घरों में रहें। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार 22 मार्च को पूरे देश की जनता से 'जनता कर्फ्यु' में अपना योगदान देने की अपील की है और सुबर 7 बजे से लेकर शाम 9 बजे तक आपात सेवाओं में लगे लोगों को छोड़ पूरे देश की जनता से घर में रहने के लिए कहा है। 

देशभर के कुल 236 कोरोना वायरस मामलों में 23 लोग ऐसे हैं जो ठीक हो चुके हैं, हालांकि 4 लोगों की मौत भी हुई है। यानि मौजूदा समय में देश में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मामले 196 हैं। 

20 मार्च शाम तक देशभर में कोरोना वायरस के कुल मामले

राज्य/केंद्र शासित प्रदेश भारतीय नागरिक विदेशी नागरिक ठीक हो चुके केस मृत्यु
आंध्र प्रदेश 3 0 0 0
छत्तीसगढ़ 1 0 0 0
दिल्ली 16 1 5 1
हरियाणा 3 14 0 0
कर्नाटक 15 0 1 1
केरल 26 2 3 0
महाराष्ट्र 49 3 0 1
ओडिशा 2 0 0 0
पॉण्डिचेरी 1 0 0 0
पंजाब 2 0 0 1
राजस्थान 15 2 3 0
तमिलनाडू 3 0 1 0
तेलंगाना 8 9 1 0
चंडीगढ़ 1 0 0 0
जम्मू-कश्मीर 4 0 0 0
लद्दाख 10 0 0 0
उत्तर प्रदेश 22 1 9 0
उत्तराखंड 3 0 0 0
गुजरात  5 0 0 0
पश्चिम बंगाल 2 0 0 0
कुल 191 32 23 4

स्रोत: स्वास्थ्य मंत्रालय

 

Latest India News