A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Covid: देशभर में मिले 41,649 नए मरीज, एक्टिव मामले- 4.09 लाख

Covid: देशभर में मिले 41,649 नए मरीज, एक्टिव मामले- 4.09 लाख

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 41 हजार 649 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 37 हजार 291 मरीज इस बीमारी से उबरने मामले में सफल रहे और 593 लोगों की मौत हो गई।

Coronavirus cases in India again crosses 4 lakh mark Covid: देशभर में मिले 41,649 नए मरीज, एक्टिव मा- India TV Hindi Image Source : AP (FILE) Covid: देशभर में मिले 41,649 नए मरीज, एक्टिव मामले- 4.09 लाख

नई दिल्ली. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 41 हजार 649 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 37 हजार 291 मरीज इस बीमारी से उबरने मामले में सफल रहे और 593 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आकंड़ों के अनुसार, देश में अबतक कोरोना संक्रमण के कुल 3 करोड़ 16 लाख 13 हजार 993 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 3 करोड़ 7 लाख 81 हजार 263 मरीज कोरोना से उबर चुके हैं जबकि 4 लाख 23 हजार 810 लोगों की अबतक इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

देश में इस वक्त कोरोना के 4 लाख 8 हजार 920 एक्टिव मामले हैं, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.29 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.37 प्रतिशत है। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों में 3,765 की वृद्धि हुई है। दैनिक संक्रमण दर 2.34 प्रतिशत दर्ज की गयी। साप्ताहिक संक्रमण दर 2.42 प्रतिशत दर्ज की गयी।

देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीके की 46.15 करोड़ खुराक लगायी जा चुकी है। आंकड़ों के मुताबिक, इस महामारी से जिन 593 और लोगों ने जान गंवाई है उनमें से 231 की मौत महाराष्ट्र और 116 की केरल में हुई। अभी तक कोविड-19 से देश में 4,23,810 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 1,32,566 की महाराष्ट्र, 36,525 की कर्नाटक, 34,050 की तमिलनाडु, 25,052 की दिल्ली, 22,756 की उत्तर प्रदेश, 18,128 की पश्चिम बंगाल और 16,292 लोगों की मौत पंजाब में हुई।

Latest India News