A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पटना के IGIMS में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ सहित 4 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, खाली कराया गया वॉर्ड

पटना के IGIMS में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ सहित 4 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, खाली कराया गया वॉर्ड

पटना के जाने माने IGIMS अस्पताल में एक साथ 4 नए कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है।

<p>Coronavirus cases in Patna</p>- India TV Hindi Image Source : AP Coronavirus cases in Patna

पटना के जाने माने IGIMS अस्पताल में एक साथ 4 नए कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है। संक्रमित पाए गए लोगों में यहां के डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ भी शामिल हैं। टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल के वॉर्डों को खाली कराया जा रहा है। वहीं यहां भर्ती मरीजों को शिफ्ट किया जा रहा है। इसके साथ ही अस्पताल को रविवार तक बंद करने का फैसला लिया गया है। 

बताया जा रहा है कि पटना के IGIMS अस्पताल में एक साथ चार कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर फैलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि छपरा से इलाज कराने आये एक मरीज के पॉजिटिव मिलने से शुरुआत हुई थी। इसके बाद यहां के डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ के पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल प्रशासन ने सभी वार्डों को खाली कराने का निर्णय लिया है। 

अस्पताल प्रशासन के अनुसार आज वहां से मरीज हटाए जाएंगे। इसके बाद आज पूरे परिसर की सफाई और सेनेटाइजेशन का काम होगा। इसके लिये रविवार तक अस्पताल बंद रखने का फैसला लिया गया है जो मरीज अति गंभीर होंगे अथवा वेंटिलेटर पर होंगे उनको आईसीयू में रखा जाएगा।

Latest India News