चंडीगढ़: हरियाणा में शनिवार को कोविड-19 के 1,161 नए मरीज सामने आए जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 53,290 हो गई। वहीं इस अवधि में 12 और लोगों की कोविड-19 की वजह से मौत हो गई। राज्य में अब तक 597 लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी दैनिक बुलेटिन के मुताबिक तीन लोगों की मौत यमुनानगर में हुई है और यहां 157 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कुरुक्षेत्र में दो लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई। एक-एक मरीज की मौत जींद, सिरसा, झज्जर, पंचकूला, पानीपत, रोहतक और सोनीपत में हुई है।
बुलेटिन के मुताबिक राज्य में 8,680 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 44,013 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में ठीक होने की दर शनिवार को 82.59 प्रतिशत तक पहुंच गई जबकि मृत्यु दर 1.12 प्रतिशत रह गई है।
Latest India News