A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Coronavirus: हरियाणा से अब तक सामने आए 25 मामले, 8 हुए ठीक

Coronavirus: हरियाणा से अब तक सामने आए 25 मामले, 8 हुए ठीक

हरियाणा में हिसार, सिरसा और फरीदाबाद से नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 25 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Coronaviurs- India TV Hindi Image Source : PTI Representational Image

चंडीगढ़. हरियाणा में हिसार, सिरसा और फरीदाबाद से नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 25 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस आंकड़े में इटली के उन 14 पर्यटकों को शामिल नहीं किया गया है जिन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के नये मामलों में सिरसा की एक महिला भी शामिल हैं जो इससे संक्रमित पाई गई हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इन में 10 गुरुग्राम से, फरीदाबाद से पांच, पानीपत से चार और सिरसा, हिसार, पंचकूला, पलवल, सोनीपत और अंबाला से एक-एक मामला शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 218 नमूनों की जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा है। 

Latest India News