गुजरात में कोरोना वायरस और भी घातक तरीके से फैल रहा है। गुजरात में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा 700 के करीब जा पहुंचा है। राज्य में पिछले 12 घंटों में कोरोना वायरस के 56 नए मरीज सामने आए हैं। इसमें से 42 मरीज सिर्फ अहमदाबाद के हैं। इन्हें मिलाकर गुजरात में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 695 हो गई है। वहीं पिछले 12 घंटों में राज्य के भीतर अब तक 2 लोग और अपनी जान गंवा चुके हैं।
राज्य सरकार से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात में कोविड-19 से संक्रमित दो और लोगों की जान जाने से राज्य में मृतक संख्या 30 हो गई है। राज्य शासन के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुजरात में कोरोना के पेशेंट्स बढ़कर 695 हो गए हैं। पिछले 12 घंटों में 56 नए मामले सामने आए हैं इनमें से 42 पॉजिटिव अहमदाबाद शहर के हैं। कोरोनावायरस से गुजरात में अब तक मरने वालों की संख्या 30 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक बुधवार सुबह तक देशभर में कुल कोरोना वायरस मामलों की संख्या 11400 के पार हो गई है, बुधवार सुबह तक कुल मामले 11439 दर्ज किए गए हैं जिनमें 9756 एक्टिव केस हैं और 1305 लोग ठीक हो चुके हैं, हालांकि 377 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत भी हुई है।
Latest India News