A
Hindi News भारत राष्ट्रीय गुजरात में कोरोना वायरस के 45 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 600 के पार, 26 की मौत

गुजरात में कोरोना वायरस के 45 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 600 के पार, 26 की मौत

गुजरात में मंगलवार को कोविड-19 के 45 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 617 पर पहुंच गई है।

<p>Coronavirus cases in Gujarat</p>- India TV Hindi Coronavirus cases in Gujarat

अहमदाबाद। गुजरात में मंगलवार को कोविड-19 के 45 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 617 पर पहुंच गई है। राहत की बात  यह रही कि राज्य में पिछले 24 घंटों में किसी की मौत की खबर नहीं है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 26 पर पहुंच गई है। राज्य में सबसे ज्यादा प्रभावित लोग अहमदाबाद में हैं। वहीं राज्य में 55 लोग कोरोना वायरस को मात देकर स्वस्थ्य हो चुके हैं।  

राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या 617 हो गई है।  राज्य में फिलहाल घर घर जाकर कोरोना वायरस की टेस्टिंग की जा रही है। इसके चलते प्रतिदिन कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यहीं कारण है कि पिछले 24 घंटों में 45 नए मामलों की पुष्टि हुई है। अब तक राज्य में 55 मरीजों को कोरोना वायरस के इलाज के बाद घर भेजा जा चुका है। लेकिन अभी तक राज्य में कोरोना वायरस के चलते 26 लोग जान गंवा चुके हैं। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार सुबह तक देश में कुल कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 10000 को पार कर गई है। मंगलवार सुबह तक देश में कुल 10363 कोरोना वायरस मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि देश के कुल 10363 कोरोना वायरस मामलों में 1000 से ज्यादा लोग ऐसे भी हैं जो संक्रमित होने के बाद ठीक हुए हैं और अपने घर जा चुके हैं। लेकिन कोरोना वायरस देश में 339 से लोगों की जान भी ले चुका है। 

Latest India News