अहमदाबाद: गुजरात में मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण के 362 मामले सामने आए और 24 मरीजों की मौत हो गई। इसी के साथ इस महामारी के मामले बढ़कर 8,904 हो गए और इससे जान गंवाने वालों की संख्या 537 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के और 466 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। इसी के साथ राज्य में इस महामारी के 3246 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
वहीं, अहमदाबाद में मंगलवार को कोविड-19 के 267 नए मामले सामने आने के बाद, कोरोना वायरस के संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 6,353 पहुंच गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों में 21 और लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। शहर में अब तक इस संक्रमण से 421 लोगों की मौत हो चुकी है।
अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को 392 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। नागरिक निकाय अधिकारियों ने 7 मई से बंद, आवश्यक वस्तुओं को बेचने वाली दुकानों को 15 मई को फिर से खोलने की घोषणा की है।
Latest India News