A
Hindi News भारत राष्ट्रीय गोवा में Covid-19 के रिकॉर्ड 198 नए केस, कुल संक्रमितों की संख्या तीन हजार के करीब

गोवा में Covid-19 के रिकॉर्ड 198 नए केस, कुल संक्रमितों की संख्या तीन हजार के करीब

गोवा में बुधवार को एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक 198 नए मरीज सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,951 हो गई है।

Coronavirus Cases in Goa- India TV Hindi Image Source : PTI (REPRESENTATIONAL IMAGE) गोवा में Covid-19 के रिकॉर्ड 198 नए केस, कुल संक्रमितों की संख्या तीन हजार के करीब

पणजी: गोवा में बुधवार को एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक 198 नए मरीज सामने आए। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,951 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि हालांकि, इस अवधि में किसी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे में 67 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद विभिन्न इलाज केंद्रों से छुट्टी दी गई। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत पहले ही बुधवार से 10 अगस्त तक रोजाना रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक जनता कर्फ्यू की घोषणा कर चुके हैं। राज्य में शुक्रवार से तीन दिन का लॉकडाउन भी लगाया गया है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिन में 6,064 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 2,374 नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आई जबकि 3,492 नमूनों की रिपोर्ट का इंतजार है। विभाग ने बताया कि राज्य में 1,674 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 1,259 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में कोविड-19 से अबतक 18 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 99,234 नमूनों की अबतक जांच हुई है।

Latest India News