A
Hindi News भारत राष्ट्रीय मुंबई के धारावी में Covid-19 के तीन नए मामले सामने आए, कुल संख्या 2,338 हुई

मुंबई के धारावी में Covid-19 के तीन नए मामले सामने आए, कुल संख्या 2,338 हुई

मुंबई की झुग्गी-बस्ती धारावी में बुधवार को कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आए, जिससे इस घनी आबादी वाले क्षेत्र में इसके कुल मामले बढ़कर 2,338 हो गए।

<p>मुंबई के धारावी में...- India TV Hindi Image Source : PTI (REPRESENTATIONAL IMAGE) मुंबई के धारावी में Covid-19 के तीन नए मामले सामने आए, कुल संख्या 2,338 हुई

मुंबई: मुंबई की झुग्गी-बस्ती धारावी में बुधवार को कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आए, जिससे इस घनी आबादी वाले क्षेत्र में इसके कुल मामले बढ़कर 2,338 हो गए। महानगरपालिका ने यह जानकारी दी। मंगलवार को धारावी में मात्र एक नया मामला सामने आया था। एक समय धारावी हॉटस्पॉट क्षेत्र बना हुआ था।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि धारावी में मात्र 329 उपचाराधीन मामले हैं जबकि 1,768 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। धारावी में कोरोना वायरस का पहला मामला, मुंबई में कोविड-19 का पहला मामला सामने आने के करीब तीन सप्ताह बाद एक अप्रैल को सामने आया था।

अनुमान के अनुसार, 2.5 किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में फैले धारावी में करीब 6.5 लाख लोग रहते हैं।

 

Latest India News