A
Hindi News भारत राष्ट्रीय धारावी में Covid-19 के 14 नए मामले सामए आए, कुल मरीजों की संख्या 344 पहुंची

धारावी में Covid-19 के 14 नए मामले सामए आए, कुल मरीजों की संख्या 344 पहुंची

मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में बुधवार को कोरोना वायरस के 14 नए मामले आए जिसके बाद यहां कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर 344 हो गई है।

<p>धारावी में Covid-19 के 14 नए...- India TV Hindi धारावी में Covid-19 के 14 नए मामले सामए आए, कुल मरीजों की संख्या 344 पहुंची

मुंबई: मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में बुधवार को कोरोना वायरस के 14 नए मामले आए जिसके बाद यहां कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ कर 344 हो गई है। बीएमसी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि धारावी को एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती के रूप में जाना जाता है और यहां अब तक 18 लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया, ‘‘धारावी में नए मामले 90 फुट रोड एवं 60 फुट रोड, माटुंगा लेबर कैंप, कोलिवाड़ा, कुट्टीवाड़ी, धोरवाड़ा, ट्रांजिट कैंप और कुंची कुरवे नगर से आए हैं।’’

बृहन्मुंबई नगर निगम ने अब तक धारावी में 70 हजार लोगों की चिकित्सकीय जांच की है।

Latest India News

Related Video