A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दिल्ली में Coronavirus के 1035 नए केस, रिकवरी रेट 88.99% पर पहुंचा

दिल्ली में Coronavirus के 1035 नए केस, रिकवरी रेट 88.99% पर पहुंचा

देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1035 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 26 मरीजों की मौत हुई है।

Coronavirus Cases in Delhi- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE दिल्ली में Coronavirus के 1035 नए केस, रिकवरी रेट 88.99% पर पहुंचा

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1035 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 26 मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली में फिलहाल कोरोनावायरस के 1,33,310 मामले हैं और अब तक 3907 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि रिकवरी रेट में भी लगातार सुधार हो रहा है। दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट 88.99 फीसदी हो गया है। यहां अभी केवल 8.07% एक्टिव मामले हैं, जबकि 2.93% मरीजों की मौत हो चुकी है। यहां एक्टिव केस की संख्या 10,770 है, वहीं, होम आइसोलेशन में 5894 मरीज हैं।

वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 48,513 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 768 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में कुल मरीजों की संख्या 15,31,669 हो गई है। अब तक 34,193 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं। देश में अब तक इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या भी 10 लाख के आस-पास पहुंच रही है। अब तक इस बीमारी से 9,88,029 लोग ठीक हो चुके हैं।

फिलहाल देश में रिकवरी रेट 64.50 फीसदी चल रहा है। वहीं, पॉजिटिविटी रेट 11.86% चल रहा है यानी कि जितने भी सैंपल की टेस्टिंग हो रही है, उनमें से 11.86 फीसदी सैंपल पॉजिटिव निकल रहे हैं।

Latest India News