नई दिल्ली: दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को बताया कि कोरोना वायरस के चलते 766 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से 112 पॉजिटिव हैं बाकि संदिग्ध हैं। 112 में से एक वेंटिलेटर पर 2 ऑक्सीजन पर बाकी 109 की स्थिति सामान्य है। दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में मरकज़ से निकाले गए 536 लोगों को अस्पताल में भर्ती और 1810 लोगों को क्वारंटीन किया गया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बताया कि 120 में से 49 लोग विदेशों से आए थे और 24 लोग मरकज़ से निकले हैं। केजरीवाल ने कहा कि 29 कोरोना पॉजिटिव लोग विदेशों से आए लोगों के परिवार के सदस्य थे कोरोना के इस तरह के फैलाव को लोकल ट्रांसमिशन कहते हैं। उन्होनें बताया कि कोरोना अभी कम्युनिटी ट्रांसमिशन में नहीं गया है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पुलिस की मदद लेकर ऐसे सब लोग जिनको घर में रहने के आदेश दिए गए हैं। उनके पिछले कुछ दिनों के फोन ट्रेस किए जाएंगे। ये जांच की जाएगी कि वो अपने घर में रह रहे थे या नहीं। कल हम लोगों ने 11,084 नंबर पुलिस को ट्रेस करने के लिए दे दिए हैं।
Latest India News