पटना: बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार को राज्य में कोरोना के 239 नए मामले मिले। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,070 तक पहुंच गई। राहत की बात है कि संक्रमित लोग इलाज के बाद ठीक भी हो रहे हैं। अब तक 2,405 संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि अब तक कुल 99,108 सैंपल्स की जांच की गई है और अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5,070 हो गई है। उन्होंने कहा, "पिछले 24 घंटे में 107 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं, जिससे राज्य में स्वस्थ होने वालों की संख्या अब 2,405 हो गई है।"
उन्होंने आगे बताया, "बिहार के 38 जिलों में कोरोना संक्रमण के 2,536 एक्टिव मामले हैं। तीन मई के बाद बाहर से बिहार आने वाले लोगों में से 3,615 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब तक कोरोना संक्रमित 30 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है।"
इधर, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि अभी ब्लॉक क्वारंटाइन सेंटरों की संख्या 6,985 है, जिनमें 1 लाख 83 हजार 504 लोग रह रहे हैं। इन क्वारंटाइन सेंटरों में अब तक 15 लाख 13 हजार 93 लोग रह चुके हैं, जिनमें से 13 लाख 29 हजार 589 लोग क्वारंटाइन की अवधि पूरी कर अपने घर जा चुके हैं।
Latest India News