A
Hindi News भारत राष्ट्रीय बिहार: कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.98 लाख, अब तक 961 की मौत

बिहार: कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.98 लाख, अब तक 961 की मौत

बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,98,223 पहुंच गई है। बिहार में मंगलवार को 1,223 नए मामले सामने आए। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 6 संक्रमित की मौत हुई है, जबकि रिकवरी रेट 94.15 प्रतिशत पहुंच गया है।

<p>बिहार: कोरोना...- India TV Hindi Image Source : INDIA TV बिहार: कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.98 लाख, अब तक 961 की मौत

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,98,223 पहुंच गई है। बिहार में मंगलवार को 1,223 नए मामले सामने आए। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 6 संक्रमित की मौत हुई है, जबकि रिकवरी रेट 94.15 प्रतिशत पहुंच गया है। बिहार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,223 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें सबसे अधिक पटना जिले के 272 मरीज शामिल हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान 1,030 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। राज्य में अब तक 1,86,623 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के स्वस्थ होने की दर (रिकवरी रेट) 94.15 प्रतिशत पहुंच गया है। बिहार में कोविड-19 के फिलहाल 10,638 सक्रिय मरीज हैं।

पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 94,145 नमूनों की जांच हुई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 6 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। इस तरह राज्य में अब तक कुल 961 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि मंगलवार को पटना के अलावा अररिया में 52, बांका में 21, कटिहार में 63, मधुबनी में 15, पूर्णिया में 98, सहरसा में 39 तथा सीवान में 18 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है।

Latest India News