A
Hindi News भारत राष्ट्रीय भोपाल में Coronvirus से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 54 हुई

भोपाल में Coronvirus से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 54 हुई

भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ सुधीर डेहरिया ने बताया कि सोमवार की दोपहर तक भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 14 नए मरीज मिले हैं।

Coronavirus- India TV Hindi Image Source : FILE Representational Image

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या सोमवार को बढ़कर 54 हो गयी है। भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ सुधीर डेहरिया ने बताया कि सोमवार की दोपहर तक भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 14 नए मरीज मिले हैं। इन्हें मिलाकर अब तक भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 54 हो गयी है।

डॉ डेहरिया ने बताया कि आज पाए गए कोरोना वायरस संक्रमित सभी मरीज स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के कर्मचारी हैं। उन्होंने बताया कि भोपाल में 54 मरीजों में से अब तक दो मरीजों को स्वस्थ घोषित कर अस्पताल से छुट्टी दी गयी है। जबकि एक मरीज की रविवार रात को एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी थी। पिछले एक सप्ताह में प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव सहित दो आईएएस अधिकारी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

Latest India News