A
Hindi News भारत राष्ट्रीय अरुणाचल प्रदेश में Covid-19 के 66 नए केस, कुल मामले बढ़ कर 609 हुए

अरुणाचल प्रदेश में Covid-19 के 66 नए केस, कुल मामले बढ़ कर 609 हुए

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 66 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले शनिवार को बढ़ कर 609 हो गए।

<p>अरुणाचल प्रदेश में...- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE अरुणाचल प्रदेश में Covid-19 के 66 नए केस, कुल मामले बढ़ कर 609 हुए

ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 66 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले शनिवार को बढ़ कर 609 हो गए। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ. एल. जम्पा ने बताया कि 66 नये मामलों में 58 मामले राजधानी परिसर क्षेत्र में, दो मामले पूर्वी सियांग जिले में, जबकि नमसाई और निचले सियांग जिले में एक-एक मामले सामने आये हैं। उन्होंने बताया कि 15 जुलाई को एक दिन में सर्वाधिक 75 मामले सामने आए थे।

डॉ. जम्पा ने बताया कि नए मामलों में कोविड-19 ड्यूटी पर तैनात चार पुलिसकर्मी और सीआरपीएफ का जवान भी शामिल है।  उन्होंने बताया कि चांगलांग जिले में दो स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित हो गए हैं। अब तक, राज्य में राजधानी परिसर क्षेत्र में कोविड-19 के सर्वाधिक 295 मामले सामने आए हैं, जबकि चांगलांग में 37, नमसाई में 29, पूर्वी सियांग में 21 और निचले सुबनसिरी में 12 मामले सामने आए हैं।

राज्य सरकार ने कोविड-19 महामारी को फैलने से रोकने के लिए राजधानी परिसर क्षेत्र में 20 जुलाई तक लॉकडाउन लागू कर रखा है। प्रदेश में कोविड-19 के 431 मरीज इलाजरत हैं, जबकि 175 इस रोग से उबर चुके हैं। वहीं, संक्रमण के कारण तीन लोगों की अब तक मौत हुई है।

Latest India News