A
Hindi News भारत राष्ट्रीय अहमदाबाद में Covid-19 के 197 नए मामले सामने आए, 9 और लोगों ने जान गंवाई

अहमदाबाद में Covid-19 के 197 नए मामले सामने आए, 9 और लोगों ने जान गंवाई

गुजरात में सबसे अधिक प्रभावित अहमदाबाद में मंगलवार को कोविड-19 के 197 नए मरीज सामने आए जिन्हें मिलाकर जिले में कोरोना वायरस से कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 20,913 हो गई है।

<p>अहमदाबाद में Covid-19 के 197...- India TV Hindi Image Source : AP अहमदाबाद में Covid-19 के 197 नए मामले सामने आए

अहमदाबाद: गुजरात में सबसे अधिक प्रभावित अहमदाबाद में मंगलवार को कोविड-19 के 197 नए मरीज सामने आए जिन्हें मिलाकर जिले में कोरोना वायरस से कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 20,913 हो गई है। गुजरात के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस अवधि में नौ और लोगों की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है।

विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक अब तक अहमदाबाद जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 1,441 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। विज्ञप्ति के मुताबिक इस अवधि में कोविड-19 के 137 मरीज ठीक हुए हैं जिन्हें मिलाकर अब तक जिले में 15,968 लोग कोरोना वायरस की महामारी को मात दे चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 197 नए मामलों में 183 संक्रमित अहमदाबाद नगर निगम क्षेत्र में निवास करते हैं जबकि 14 मरीज जिले के अन्य हिस्सों के हैं। विज्ञप्ति के मुताबिक मंगलवार को जिन नौ लोगों की मौत दर्ज की गई वे सभी अहमदाबाद शहर के हैं।

Latest India News