अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद जिले में कोरोना वायरस के 275 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमण के मामले बढ़कर शुक्रवार को 9,724 हो गए। प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि गुजरात में पिछले 24 घंटे में जिन 29 लोगों की जान गई है, उनमें से 26 अहमदाबाद से थे।
गुजरात में जान गंवाने वाले 802 लोगों में से 645 अहमदाबाद से थे। उन्होंने बताया कि शक्रवार को जिन 392 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई, उनमें से 328 अहमदाबाद से हैं।
वहीं, पूरे राज्य में शुक्रवार को कोविड-19 के 363 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 13,273 हो गए। प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 29 संक्रमित लोगों की मृत्यु हो गई जिससे मृतकों की संख्या अब 802 हो गई है। उन्होंने बताया कि 392 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई।
Latest India News