नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के रोजाना आने वाले मामले पहले के मुकाबले काफी कम हुए हैं और साथ में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और इस वजह से कोरोना के एक्टिव मामले भी कम हो रहे हैं। लेकिन कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सरकार ने वैक्सीन के टीकाकरण अभियान को 21 जून से जिस गति से आगे बढ़ाया था वह गति अब धीमी पड़ गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 27.60 लाख लोगों को ही वैक्सीन मिल पायी है, 21 जून को 86 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया गया था। देश में अबतक 33.57 करोड़ लोगों को वैक्सीन मिल चुकी है।
हालांकि कोरोना के नए मामले अब पहले के मुकाबले कम हुए हैं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 48786 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना मरीजों की पहचान के लिए 24 घंटों के दौरान देश में 19.21 लाख से ज्यादा लोगों के टेस्ट किए गए हैं, यानि संक्रमण की दर घटकर 2.53 प्रतिशत पर आ गई है।
पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना से 61588 लोग ठीक हुए हैं और अबतक देश में आए 3.04 करोड़ लोगों में से 2.94 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। देश में अब कोरोना वायरस से रिकवरी की दर 96.96 प्रतिशत तक पहुंच गई है। साथ में कोरोना के एक्टिव मामलों में भी लगातार कमी आ रही है, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में एक्टिव कोरोना मरीजों में 13807 की कमी आई है और अब 5.23 लाख एक्टिव मामले बचे हैं।
हालांकि कोरोना की वजह से होने वाली मौतों के आंकड़े में अभी भी उतनी कमी नहीं आई है जिस रफ्तार से नए मामले घटे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस की वजह से 1005 लोगों की जान चली गई है। अबतक यह वायरस देश में 3.99 लाख से ज्यादा लोगों की मौत का कारण बन चुका है।
Latest India News