A
Hindi News भारत राष्ट्रीय आंध्र प्रदेश में सामने आए Coronavirus के 56 नए मामले, कुल मामले 800 के पार

आंध्र प्रदेश में सामने आए Coronavirus के 56 नए मामले, कुल मामले 800 के पार

आंध्र प्रदेश में बुधवार सुबह तक, बीते 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 56 नए मामले सामने आए हैं जिनके साथ राज्य में संक्रमण के कुल 813 मामले हो गए। 

Coronavirus cases cross 800 mark in Andhra Pradesh, 56 more test positive- India TV Hindi Coronavirus cases cross 800 mark in Andhra Pradesh, 56 more test positive

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश में बुधवार सुबह तक, बीते 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 56 नए मामले सामने आए हैं जिनके साथ राज्य में संक्रमण के कुल 813 मामले हो गए। ताजा कोविड-19 बुलेटिन में बताया गया कि बीते 24 घंटे में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 24 हो गई, इतनी ही संख्या में लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। 

इस अवधि में 5,757 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 5,701 संक्रमणरहित निकले। संक्रमण से राज्य के सर्वाधिक प्रभावित जिले कुरनूल और गुंटूर में 19-19 नए मामले आए और संक्रमितों की संख्या क्रमश: 203 और 177 हो गई। 

बुलेटिन में नए मरीजों के बारे में और कुछ जानकारी नहीं दी गई लेकिन कमांड कंट्रोल सेंटर के सूत्रों की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ये लोग तबलीगी जमात से आए लोगों के संपर्क में आए थे। 

गुंटूर में बीते 24 घंटे में दो और लोगों की मौत हो गई, इसके साथ यहां संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या आठ हो गई। राज्य में 120 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। कुल 669 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। 

Latest India News