A
Hindi News भारत राष्ट्रीय देश में Coronavirus के कुल 26,917 पॉजिटिव केस, 5913 लोग हुए ठीक, 826 की मौत

देश में Coronavirus के कुल 26,917 पॉजिटिव केस, 5913 लोग हुए ठीक, 826 की मौत

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को भारत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 26,917 हो गई है, जिसमें से 20,177 सक्रिय मामले हैं।

देश में Coronavirus के कुल 26,917 पॉजिटिव केस, 5913 लोग हुए ठीक, 826 की मौत- India TV Hindi Image Source : FILE देश में Coronavirus के कुल 26,917 पॉजिटिव केस, 5913 लोग हुए ठीक, 826 की मौत

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को भारत में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 26,917 हो गई है, जिसमें से 20,177 सक्रिय मामले हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई है। मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, कुल 26,917 संक्रमित लोगों में से 5913 लोग ठीक हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है। हालांकि, देशभर में कोरोना वायरस से अब तक 826 लोगों की मौत हो चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से 47 लोगों की मौत हुई है, जबकि 1975 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, अगर शनिवार तक के आंकड़ों की बात करें तो शनिवार शाम तक देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 24,942 थी, जिसमें से 18953 सक्रिय मामले थे जबकि 5,209 लोग ठीक हो कर अस्पताल से अपने घर लौट गए थे। इसके अलावा शनिवार तक मरने वालों की संख्या 779 थी।

देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल 7628 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिनमें से 1076 लोग ठीक हो गए हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है। हालांकि, राज्य में 323 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है। अगर शनिवार के आंकड़ों से तुलना की जाए तो शनिवार तक राज्य में कुल 6817 पॉजिटिव मामले थे, जिनमें से 957 लोग ठीक हो चुके थे और 301 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी थी।

किस राज्य में कोरोना वायरस के कितने मामले?

वहीं, अगर देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1843 हो गई है जबकि 289 लोग इस वायरस के संक्रमण से मुक्त हो चुक हैं। प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''प्रदेश में कुल मामले 1843 हैं। इनमें से 289 मरीज उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और 29 लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से मौत हो गयी है। मृतकों में से अधिकांश या तो बुजुर्ग थे या फिर पहले से किसी ना किसी गंभीर रोग से ग्रस्त थे।''

Latest India News