पटना: कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर बिहार में अब तक 800 लोगों का टेस्ट हुआ है जिसमें अभी मरीज 15 पॉजिटिव पाए गए हैं। इन 15 में से 5 लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री रही है जबकि बाकी लोग एक व्यक्ति के ही संपर्क में आने की वजह से कोरोना वायरस की चपेट में आए। पिछले 24 घंटे में बाहरी प्रदेशों से बिहार में 50 हजार से अधिक लोग पहुंचे हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने यह जानकारी दी है।
बिहार में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के चार अन्य मामलों की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में इस रोग से संक्रमित लोगों की संख्या बढकर अब 15 हो गयी थी, जबकि इस वायरस से पी़ड़ित मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को मौत हो गयी थी।
आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार शाम दी गई जानकारी के अनुसार देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1071 हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 4 लोगों की मौत हुई है, और 92 नए मामले सामने आए हैं।
Latest India News