अमरावती (आंध्र प्रदेश): आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 128 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 3,245 हो गई है। राज्य सरकार द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया है कि इस खतरनाक वायरस से एक और व्यक्ति की मौत हुई है जिससे मौत का आंकड़ा बढ़कर 59 हो गया।
बुलेटिन में बताया गया कि व्यक्ति की मौत कुर्नूल जिले में हुई है। पिछले 24 घंटे में बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे तक आए कुल मामलों में से चार चेन्नई के कोयम्बेडू बाजार से जुड़े हैं। राज्य के विभिन्न अस्पतालों से कुल 68 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिनमें दूसरे राज्यों के लोग भी शामिल हैं।
राज्य में अब तक 2,125 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जिनमें से 167 दूसरे राज्यों के हैं। राज्य में कुल 1061 मरीजों का इलाज चल रहा है जिनमें से 824 आंध्र प्रदेश के हैं जबकि 126 दूसरे राज्यों से हैं और 111 विदेशी नागरिक हैं।
Latest India News