A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Coronavirus: कुल केस- 8507754, मौतें- 126121 और ठीक हुए 7868968 मरीज, ये रहे जरूरी आंकड़े

Coronavirus: कुल केस- 8507754, मौतें- 126121 और ठीक हुए 7868968 मरीज, ये रहे जरूरी आंकड़े

देश में तमाम एहतियाती कदम उठाए जाने के बावजूद भी कोरोना वायरस संक्रमण को पूरी तरह से काबू नहीं किया जा सका है। अब भी बड़ी संख्या में पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं और संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है।

कोरोना वायरस: कुल केस- 8507754, मौतें- 126121 और ठीक हुए 7868968 मरीज, ये रहे जरूरी आंकड़े- India TV Hindi Image Source : PTI कोरोना वायरस: कुल केस- 8507754, मौतें- 126121 और ठीक हुए 7868968 मरीज, ये रहे जरूरी आंकड़े

नई दिल्ली: देश में तमाम एहतियाती कदम उठाए जाने के बावजूद भी कोरोना वायरस संक्रमण को पूरी तरह से काबू नहीं किया जा सका है। अब भी बड़ी संख्या में पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं और संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। देश में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की संख्या सवा लाख के भी पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों (शनिवार सुबह 8 बजे से रविवार सुबह 8 बजे तक) के दौरान देश में संक्रमण से 559 मौतें हुईं, जिससे मरने वालों का आंकड़ा 126121 हो गया।

मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 45,674 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 8,507,754 हो गई है, जिसमें 5,12,665 सक्रिय मामले हैं। हालांकि, यहां गौर देने वाली बात है कि शनिवार के मुकाबले रविवार को कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या घटी है। इन मामलों में 3967 की कमी आई है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 49082 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही देश में कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 78,68,968 हो गई है। इसके साथ ही कोरोना वायरस से रिकवरी का रेट बढ़कर अब 92.49 प्रतिशत हो गया है जबकि भारत में मृत्य दर काफी हद तक घटी है। भारत में मृत्यु दर में तेजी से गिरावट आई है और इसके साथ ही यह अब 1.48 हो गई है। भारत सबसे कम मृत्य दर वाले देशों में से एक है।

बता दें कि भारत में शनिवार को 11,94,487 कोरोना वायरस के टेस्ट किए गए हैं, जिसके साथ ही देश के भीतर कुल कोरोना वायरस के टेस्ट की संख्या 11,77,36,791 पहुंच गई। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने इसकी जानकारी दी। ICMR ने बताया कि 7 नवंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 11,77,36,791 टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,94,487 टेस्ट कल (7 नवंबर, शनिवार) को किए गए।

Latest India News