A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Covid: देशभर में मिले 35 हजार नए मरीज, एक्टिव केस घटकर हुए 3.67 लाख

Covid: देशभर में मिले 35 हजार नए मरीज, एक्टिव केस घटकर हुए 3.67 लाख

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा मामलों के बाद देश में अबतक सामने आए कोरोना के मामले बढ़कर 3 करोड़ 22 लाख 85 हजार 857 हो गए हैं।

Coronavirus active cases further decreases in India 18 August Covid: देशभर में मिले 35 हजार नए मरीज,- India TV Hindi Image Source : PTI (FILE) Covid: देशभर में मिले 35 हजार नए मरीज, एक्टिव केस घटकर हुए 3.67 लाख

नई दिल्ली. देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 35 हजार 178 नए मरीज मिले हैं। इस दौरान 37 हजार 169 मरीज कोरोना से उबरने में सफल रहे जबकि 440 मरीजों की इस बीमारी की वजह से मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा मामलों के बाद देश में अबतक सामने आए कोरोना के मामले बढ़कर 3 करोड़ 22 लाख 85 हजार 857 हो गए हैं। इन मामलों में से अबतक 3 करोड़ 14 लाख 85 हजार 923 मरीज कोरोना से उबरने में सफल रहे हैं, जबकि अबतक इस बीमारी ने 4 लाख 32 हजार 519 मरीजों की जान ले ली है। इस वक्त देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 3 लाख 67 हजार 415 हो गई है।

भारत में कोविड रोधी टीके की 56 करोड़ से अधिक खुराक दी गईं
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि देश में कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 56 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। मंत्रालय की शाम सात बजे तक की एक रिपोर्ट के अनुसार देश में आज लगभग 50 लाख (49,48,965) टीके लगाए गए।

मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण के 214वें दिन 18-44 आयु वर्ग के 27,45,272 लोगों को पहली जबकि 5,33,586 को दूसरी खुराक दी गई। कुल मिलाकर 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के 20,50,08,400 लोगों को पहली जबकि 1,66,57,465 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

मंत्रालय ने कहा कि पांच राज्यों मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश ने 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को एक करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। इसके अलावा, आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में 18-44 वर्ष आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा चुका है।

Latest India News