A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 70 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से हुए ठीक, देश में सिर्फ 6.80 लाख एक्टिव मामले

70 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से हुए ठीक, देश में सिर्फ 6.80 लाख एक्टिव मामले

पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में 14829 की कमी आई है और अब देश में सिर्फ 680680 एक्टिव कोरोना केस बचे हैं जो देश में अबतक आ चुके कुल कोरोना वायरस मामलों का 8.71 प्रतिशत है

<p>Coronavirus revcovery rate in India near 90 percent</p>- India TV Hindi Image Source : PTI Coronavirus revcovery rate in India near 90 percent

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार सुबह कोरोना वायरस को लेकर जो नए आंकड़े जारी किए हैं उनके मुताबिक देश में 70 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं और देश में कोरोना वायरस से रिकवरी की दर 89.78 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शनिवार सुबह तक देशभर में कोरोना वायरस से ठीक हो चुके मामलों का कुल आंकड़ा 70,16,046 दर्ज किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस से 67549 लोग ठीक हुए हैं।

देश में कोरोना वायरस से लोग अब तेजी से ठीक होने लगे हैं और नए मामले कम आ रहे हैं और यही वजह है कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों का ग्राफ लगातार नीचे आ रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में 14829 की कमी आई है और अब देश में सिर्फ 680680 एक्टिव कोरोना केस बचे हैं जो देश में अबतक आ चुके कुल कोरोना वायरस मामलों का 8.71 प्रतिशत है।  

देश में लगातार कोरोना के नए मामले घट रहे हैं और साथ में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी नए मामलों के मुकाबले काफी ऊपर है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 53370 मामले दर्ज किए गए हैं और देश के कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 78,14,682 तक पहुंच गया है।

कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों के आंकड़े में भी पहले के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना की वजह से 650 लोगों की जान गई है। अबतक देशभर में यह जानलेवा वायरस कुल 117956 लोगों की जान ले चुका है।

हालांकि कोरोना के लगातार घट रहे एक्टिव मामलों के बावजूद सरकार कोरोना को हल्के में नहीं ले रही है और लगातार टेस्टिंग को बढ़ाया जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 12.69 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए हैं और देश में कुल कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा 10.13 करोड़ को पार कर गया है।    

वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो दुनियाभर में कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 4.24 करोड़ के पार पहुंच गया है, अबतक दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से 11.49 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि पूरी दुनिया में 3.14 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं। दुनियाभर में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले अमेरिका में हैं जहां पर 87.46 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 2.29 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इसके बाद भारत का स्थान है और भारत के बाद तीसरे नंबर पर ब्राजील है जहां पर 53.55 लाख मामले सामने आए हैं और 1.56 लाख से ज्यादा लोगों की जान गई है। रूस में भी 14.80 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 25 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है।

Latest India News