A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Coronavirus पर अबू आजमी की अपील, मस्जिद में नमाज अदा करने की जिद छोड़ें

Coronavirus पर अबू आजमी की अपील, मस्जिद में नमाज अदा करने की जिद छोड़ें

कोरोना वायरस को लेकर सपा नेता अबू आज़मी ने लोगों से अपील की कि वे मस्जिद में नमाज अदा करने की जिद न करें और घर पर ही नमाज अदा करें। कोरोना से खुद का बचाव करना है, कहीं भीड़ न करें।

Coronavirus पर अबू आजमी की अपील, मस्जिद में नमाज अदा करने की जिद छोड़ें- India TV Hindi Coronavirus पर अबू आजमी की अपील, मस्जिद में नमाज अदा करने की जिद छोड़ें

नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर सपा नेता अबू आज़मी ने लोगों से अपील की कि वे मस्जिद में नमाज अदा करने की जिद न करें और घर पर ही नमाज अदा करें। कोरोना से खुद का बचाव करना है, कहीं भीड़ न करें। इससे पहले उन्होंने कहा था कि मैं सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि सभी इंसानों से गुजारिश करना चाहता हूं कि आज कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में फैली हुई है। इसको हम सब एक साथ मिलकर लड़ सकते हैं और उसको दूर कर सकते हैं। घर से बाहर ना निकले यदि बहुत जरूरी काम नहीं है। 
इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों से कहा है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा जारी किए जा रहे निर्देशों का जरूर पालन करें।

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर कहा, "केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा जारी किए जा रहे निर्देशों का जरूर पालन करें। जिन जिलों और राज्यों में Lockdown की घोषणा हुई है, वहां घरों से बिल्कुल बाहर न निकलें। इसके अलावा बाकी हिस्सों में भी जब तक बहुत जरूरी न हो, तब तक घरों से बाहर न निकलें।"

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई है जबकि विभिन्न हिस्सों में रविवार को नये मामले आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 395 पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि रविवार को गुजरात, बिहार और महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से मौत के एक-एक मामले सामने आए हैं। इससे पहले कर्नाटक, दिल्ली, महाराष्ट्र और पंजाब में एक-एक मौत हुई थी।

Latest India News