लेह। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रस्त 14 लोगों में से नौ लोग पिछले 12 दिनों में ठीक हुए हैं। आयुक्त सचिव (स्वास्थ्य) रिजिन सेमफेल ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा कि दो और संक्रमित लोगों के जांच नतीजे नेगेटिव पाए गए, कुल नौ लोग ठीक हो चुके हैं।
केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के 11 मामले लेह में जबकि तीन करगिल जिले में दर्ज किए गए थे। इस बीच, लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद के लेह उपाध्यक्ष सेरिंग सांदुप ने शिक्षा विभाग को लॉकडाउन के बाकी बचे दिनों के दौरान छात्रों तक शिक्षा पहुंचाने के लिए तरीके तलाश करने का निर्देश दिया है।
जम्मू-कश्मीर में कम तीव्रता का भूकंप
जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कम तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4 मापी गई। मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि झटके सुबह छह बजकर 14 मिनट पर शुरू हुए और कुछ सेकंड तक महसूस किए गए।
उन्होंने कहा कि भूकंप 35.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 74.8 डिग्री पूर्वी देशांतर में 60 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था।
Latest India News