A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Coronavirus: दिल्ली में हॉटस्पॉट की संख्या 47 हुई

Coronavirus: दिल्ली में हॉटस्पॉट की संख्या 47 हुई

देश में कोरोना वायरस के खिलाफ पूरा देश लड़ाई लड़ रहा है, वहीं मंगलवार लॉकडाउन का आखिरी दिन भी है, जिसको लेकर सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री लोकडाउन को आगे बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं।

Coroanvirus- India TV Hindi Image Source : PTI Representational Image

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित इलाकों (हॉटस्पॉट) की संख्या सोमवार को बढ़कर 47 हो गई है। शनिवार को शहर में ऐसे 33 इलाके चिह्न्ति किए गए थे। रविवार की शाम तक हॉटस्पॉट की संख्या 43 हो गई थी और अब 4 नए इलाके जोड़े गए हैं।

दिल्ली में जिन इलाकों को सील किया गया है, उसमें पहली जगह 36/4 ईस्ट पटेल नगर, वहीं दूसरी जगह ए-280 जेजे कॉलोनी, मादीपुर, तीसरी जगह ए-1बी/75ए, कृष्णा अपार्टमेंट, पश्चिम विहार और चौथी जगह बालाजी अपार्टमेंट, संतनगर, बुराड़ी, दिल्ली है संबंधित जिला अधिकारियों ने उन इलाकों को सील करना शुरू कर दिया है, ताकि वायरस के प्रसार को रोका जा सके।

बता दें कि, दिल्ली में अब तक कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1510 हो गई है, जिनमें से 27 मरीजों को घर भेजा जा चुका है, वहीं अब तक दिल्ली में इस कोरोना वायरस की वजह से 28 लोगों की मौत हो गई है।

देश में कोरोना वायरस के खिलाफ पूरा देश लड़ाई लड़ रहा है, वहीं मंगलवार लॉकडाउन का आखिरी दिन भी है, जिसको लेकर सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री लोकडाउन को आगे बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं।

Latest India News