जयपुर: दिल्ली के निजामुद्दीन के तबलीगी मरकज में हिस्सा लेने के बाद राजस्थान में तबलीगी जमात के 450 लोग आए हैं। खुफिया विभाग को जैसे ही ये जानकारी मिली पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है। एडीजी इंटेलिजेंस ने की ओर से यह अलर्ट जारी होने के बाद से पूरा स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में हैं। एसीएस रोहित सिंह ने सभी कलक्टरों को चिट्ठी लिखी है और यह कहा है कि जमात से आये लोगो की जांच की जाए और सभी को आइसोलेट किया जाय।
तबलीगी जमात के मरकज के बाद से दिल्ली के निजामुद्दीन पश्चिम का वह इलाका कोरोना वायरस संक्रमण के हॉट स्पॉट के रूप में उभरा है और इस कारण विभिन्न् राज्य उस आयोजन में भाग लेने वालों की पहचान करने में बड़ी तेजी से जुट गए हैं। राजस्थान सरकार को भी जैसे ही तबलीगी जमात के लोगों की सूचना मिली, पूरा प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है।
Latest India News
Related Video