A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पिछले 24 घंटे में कोरोना के 43,509 नए मामले सामने आए, रिकवरी रेट 97.38% हुई

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 43,509 नए मामले सामने आए, रिकवरी रेट 97.38% हुई

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 43,509 नए मामले सामने आए हैं जबकि 38,465 लोग इस वायरस के संक्रमण से मुक्त हुए हैं। देश में कुल एक्टिव मामलों का आंकड़ा 4,03,840 है।

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 43,509 नए मामले सामने आए, रिकवरी रेट 97.38% हुई- India TV Hindi Image Source : PTI पिछले 24 घंटे में कोरोना के 43,509 नए मामले सामने आए, रिकवरी रेट 97.38% हुई

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 43,509 नए मामले सामने आए हैं जबकि 38,465 लोग इस वायरस के संक्रमण से मुक्त हुए हैं। वहीं 640 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 4,22,662 हो गई है। देश में कुल एक्टिव मामलों का आंकड़ा 4,03,840 है। वहीं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक रिकवरी रेट 97.38% हो गई है।

 पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 4,404 बढ़ोतरी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रिय दर 97.38 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 2.38 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 3,07,01,612 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 45.07 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे। 

 

Latest India News