बेंगलुरु. बेंगलुरु मेट्रो की सेवाएं लॉकडाउन के बाद सात सितंबर को बहाल हुयीं और उस समय से अब तक उसके 28 कर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी है। बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
लॉकडाउन के कारण मेट्रों सेवाएं पांच महीने से अधिक समय तक स्थगित रही थीं। एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने का अनुरोध करते हुए पीटीआई भाषा को बताया कि बीएमआरसीएल में काम करने वाले कम से कम 28 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि उन सभी को उनके स्वास्थ्य की स्थिति के आधार पर निर्धारित स्थानों पर पृथकवास में रखा गया है। कोरोना वायरस के प्रसार पर काबू के लिए राष्ट्रीय लॉकडाउन के मद्देनजर 24 मार्च से मेट्रो सेवाएं निलंबित थीं। (भाषा)
Latest India News