जयपुर: राजस्थान के भरतपुर जिले के उच्चैन थाना क्षेत्र में पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर गुटका थूकने और लॉकडाउन नियमों की अवहेलना करने के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया। बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य में थूकने पर प्रतिबंध है। थानाधिकारी रामचंद्र ने बताया कि पुलिस ने उच्चैन कस्बे में राजू और दिनेश को गुटका चबाते और सार्वजनिक स्थान पर थूकते हुए मंगलवार को गिरफ्तार किया था। दोनों बिना मास्क लगाये कस्बे में बिना किसी कारण के घूम रहे थे।
बाद में दोनों को रिहा कर दिया गया
थानाधिकारी ने बताया कि दोनों को लॉकडाउन की अवेहलना करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत गिरफ्तार किया गया था। हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया। बता दें कि राजस्थान में कोरोना वायरस के 28 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या गुरुवार को 1,104 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार दोपहर 2 बजे तक टोंक में 11, जोधपुर में 11, झुंझुनू व कोटा में 2-2 तथा जोधपुर, बीकानेर तथा अजमेर में एक-एक नया मामला सामने आया है।
राजस्थान में 22 मार्च से लॉकडाउन
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में 2 इतालवी नागरिक और 54 वे लोग हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और कम से कम 40 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।।बता दें कि राजस्थान देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक है। ऐसे में सरकार ने महामारी को फैलने से रोकने के लिए कई सख्त फैसले लिए हैं।
Latest India News