नई दिल्ली: चीन से फैलना शुरू हुआ कोरोना वायरस दुनिया के विभिन्न देशों के साथ ही भारत पर भी असर डालता दिख रहा है। भारत में कोरोना वायरस के दो और मामले सामने आए हैं। इसमें से कोरोना वायरस का एक मरीज दिल्ली में है और दूसरा तेलंगाना में है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने इसकी जानकारी दी। डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि दिल्ली और तेलंगाना में कोरोना वायरस के दो और मामले सामने आए हैं। दोनों नए मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री इटली और दुबई की है।
बता दें कि दिल्ली में जिस शख्स में कोरोना वायरस की पुस्टि हुई है, वह इटली से भारत आया था। वहीं, तेलंगाना में जो शख्स कोरोना वायरस से पीड़ित पाया गया वह दुबई से भारत पहुंचा था। उन्होंने कहा कि इन दोनों मामलों के साथ ही भारत में कोरोना वायरस के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या पांच हो गई है।उन्होंने बताया कि पूरी दुनिया में 66 देशों में कोराना वायरस के पॉजिटिव केस पाए गए हैं और जिसमें से 10 देशों में मौतें दर्ज की गई हैं।
उन्होंने कहा कि चीन से बाहर मरने वालों की संख्या 139 है जबकि चीन में मरने वालों की संख्या 2912 है। डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि चीन के बाद सबसे ज्यादा केस साउथ कोरिया, इटली, ईरान और जापान से सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि 'अभी हम 12 देशों से आने वाले यात्रियों की यूनिवर्सल स्क्रीनिंग कर रहे हैं। इनमें पहले चीन, सिंगापुर, थाईलैंड, हॉन्ग-कॉन्ग, जापान और साउथ कोरिया से शामिल थे लेकिन अब वियतनाम, मलेशिया, नेपाल, इंडोनेशिया, ईरान और इटली को भी जोड़ा है।'
चीन से फैलना शुरू हुए कोरोना वायरस दुनियाभर में अब तक लगभग 89 हजार लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है जबकि तीन हजार से अधिक लोगों की इससे मौत हो चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वायरस को कोविड-19 नाम दिया है।
दुनियाभर से सामने आए कोरोना वायरस के मामलों और इससे हुईं मौतों की संख्या इस प्रकार है।
- चीन: 80,026 मामले, 2,912 लोगों की मौत
- हांगकांग: 94 मामले, दो की मौत
- मकाउ: 10 मामले
- द.कोरिया: 4,212 मामले, 22 मौतें
- इटली: 1,694 मामले, 34 की मौत
- ईरान: 978 मामले, 54 मौतें
- जापान- 961 मामले, 12 की मौत
- फ्रांस: 130 मामले, एक व्यक्ति की मौत
इसके अलावा भी अलग-अलग देशों से कोरोना वायरस से मौत और इसके संक्रमण के मामले सामने आए हैं।
Latest India News