नई दिल्ली। पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस का कहर झेल रही है। अमेरिका में जहां रिकॉर्ड सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या है वहीं इस वायरस से सबसे ज्यादा मौत इटली में हुई हैं। भारत में भी कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है। कोरोना वायरस पर आंकड़े मुहैया कराने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के अनुसार, 30 मार्च सुबह तक दुनिया में 7 लाख 22 हजार से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं, लगभग 34 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इटली, स्पेन, ईरान और फ्रांस में मृतकों का आंकड़ा चीन को भी पार कर चुका है और अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 1.42 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है। देश-दुनिया में कोरोना वायरस और पूरे देश में 14 अप्रैल तक लागू लॉकडाउन की ताजा खबरों के लिए आप बने रहिए इंडिया टीवी के साथ।
Latest India News