हैदराबाद। चीन में कोरोना वायरस के कहर से मरने वालों की संख्या 500 को पार कर गई है, अब तक 22 देशों में इसके संक्रमण के करीब 12000 मामले सामने आए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन पहले ही इसे इमर्जेंसी घोषित कर चुका है, भारत में भी अब तक इसके दो मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए इसे फैलने से रोकना एक बड़ी चुनौती बन गई है। हालांकि, चीन इसे रोकने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहा है।
हैदराबाद के बाहरी इलाके में रंगा रेड्डी जिले के चिलकुर बालाजी मंदिर में कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए 12 अर्चकों ने मिलकर एक विशेष पूजा की गई। मंदिर मे विशेष पूजा के दौरान अपामार्जना स्त्रोत का परायण किया गया। प्रधान अर्चक का मानना है कि इस श्लोक में बहुत ताकत है, पानी के अंदर नरसिंह भगवान और सुदर्शन भगवान को और सभी भगवान को ध्यान करके पानी में आह्वान करके, सुदर्शन चक्र की प्रार्थना करके कोटी सूर्यों के समान सुदर्शन भगवान इस भयंकर रोग को जलाकर खत्म करने की प्रार्थना किया।
अर्चकों ने प्रार्थना की कि सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि सारे विश्व में जहां-जहां ये रोग फैला हुआ है, जलकर खत्म हो जाए। विशेष पूजा अर्चना के बाद सभी भक्तों पर पानी का छिड़काव किया गया। प्रधान अर्चक का मानना है कि इस विशेष पूजा के बाद ये भयानक रोग कोरोना वायरस यहां ही नहीं पूरे ब्रह्माण्ड में खत्म जायेगा। इस विशेष पूजा में 12 अर्चक और करीब 2000 भक्तों ने हिस्सा लिया। भक्तों का कहना है कि हमें अच्छा लग रहा है इस जानलेवा कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए इस विशेष पूजा में हिस्सा लिया। इस पूजा में हिस्सा लेने के बाद शांति मिल रही है।
Latest India News