A
Hindi News भारत राष्ट्रीय क्या तेलंगाना में ठीक हो गया Corona Virus का एक मरीज? राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने दी राहत भरी जानकारी

क्या तेलंगाना में ठीक हो गया Corona Virus का एक मरीज? राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने दी राहत भरी जानकारी

कोरोना वायरस से दुनिया के ज्यादातर देश परेशान  हैं। भारत में भी कोरोना वायरस से जुड़े करीब 60 मामले सामने आ चुके हैं।

Eatela Rajendra, Telangana Health Minister- India TV Hindi Image Source : ANI Eatela Rajendra, Telangana Health Minister

हैदराबाद. कोरोना वायरस से दुनिया के ज्यादातर देश परेशान  हैं। भारत में भी कोरोना वायरस से जुड़े करीब 60 मामले सामने आ चुके हैं। भारत सरकार के मंत्री और तमाम राज्य इस खतरे से निपटने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। बुधवार को तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री ईटेला राजेंद्र ने एक अच्छी खबर दी। उन्होंने कहा कि जिस आदमी का टेस्ट दस दिन पहले पॉजिटिव रहा  था, अब उसका टेस्ट नेगेटिव आया है। हम उसे अस्पताल से छुट्टी देने के बारे में सोच रहे हैं। अब तक, 2 प्रयोगशालाएं तेलंगाना में परीक्षण के लिए उपलब्ध हैं।

इटली से दिल्ली लौटे 83 लोग, मानेसर में पृथक सुविधा केंद्र में रखे गए

कोविड-19 से प्रभावित इटली से एयर इंडिया की उड़ान से बुधवार को आए भारतीय मूल के नौ विदेशियों समेत 83 लोगों को दिल्ली के समीप मानेसर में सेना के एक पृथक सुविधा केंद्र में रखा गया है। भारतीय सेना ने कहा है कि इन 83 लोगों में 16 (छह लड़कियां और 10 लड़के) बच्चे और एक शिशु है।

अधिकारियों ने कहा, ‘‘ 74 लोग भारतीय नागरिक हैं और बाकी नौ लोग भारतीय मूल के विदेशी (छह इतालवी और तीन अमेरिकी नागरिक) हैं।’’ इटली उन देशों में शामिल हैं जो कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित है। उसके कई हिस्सों की इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए एक प्रकार की नाकेबंदी की गयी है।

इटली से लाये गये इन लोगों को इस संक्रमण के किसी भी संकेत का पता लगाने के लिए दो सप्ताह तक डॉक्टरों की एक टीम की निगरानी में रखा जाएगा। अधिकारियों ने कहा, ‘‘ यदि किसी के संक्रमित होने का संदेह सामने आता है तो उसे पृथक केंद्र में पहुंचाया जाएगा।’’

Latest India News